स्वामीआत्मानंद स्कूल भूवनेश्वरपुर में पात्र अपात्र की सूची 8 मई को तथा लॉटरी चयन हेतु 12 मई निर्धारित

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता रामानुजनगर भुवनेश्वरपुर-स्वामी आत्मानंद शा.उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भुवनेश्वरपुर मे प्रवेश सत्र 2023-2024 हेतु पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन 8 मई को तथा दावा- आपत्ति की अंतिम तारीख 10 मई 2023 निर्धारित की गई है। निर्धारित तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पत्र किसी भी स्थिति मे मान्य नही होगें । सीट से अधिक आवेदन होने पर 12 मई 2023 को छात्र-छात्राओ का चयन लॉटरी से प्रवेश समिति के समक्ष किया जायेगा। प्राचार्य ने अभिभावको को अधिक संख्या मे उपस्थित होने को कहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *