सिंधु स्वाभिमान सूरजपुर विशेष संवाददाता : जिला मुख्यालय में इन दिनों कुछ ठीक नही चल रहा. कांग्रेसी नेता की गुंडागर्दी के बाद अब भाजयुमो नेता की करतूत से भाजपा हलाकान है. कहते है पद प्रतिष्ठा मिलने पर इंसान की फितरत बदल जाती. ठीक इसी तर्ज में दो जमीन के कारोबारी का हिसाब किताब था. कभी साथ कारोबार किया, एक ही पार्टी की झंडा उठाये रहे. आज पैसे के लेनदेन पर भाजपा कार्यालय में जमकर विवाद हो गया. पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल और वर्तमान नगर पालिका उपाध्यक्ष रितेश गुप्ता के बीच झगड़ा भाजपा प्रभारी सहित अन्य नेताओं के सामने हुई, और देखते देखते हाथापाई होने लगी. एक पक्ष संयमित रहा तो वही दूसरा पक्ष कोतवाली पहुचकर आपबीती बताए जाने के बाद साथियों सहित भाजपा कार्यालय पहुचकर वरिष्ठ नेताओं से जमकर बतमीजी करने लगे. किसी तरह मामले को शांत कर अनुशासित किया गया. फिलहाल पद पैसा पवार ने गुंडा बना दिया तो इसमें खुद का क्या दोष.
भाजपा कार्यालय में गुंडागर्दी..
आज भाजपा के कार्यालय में गुंडागर्दी देखी गई. आज के महत्वपूर्ण बैठक में जिला प्रभारी राजा पांडेय पहुचे थे. बैठक के बीच मे ही नगर पालिका उपाध्यक्ष अपने साथियों साथ पहुचकर जमकर हंगामा मचाया. पूरे मामले की जानकारी प्रदेश स्तर तक पहुँच गया है फिलहाल भाजपा के वरिष्ठ नेता कोतवाली थाने में पहुचकर घटना की जानकारी दी है.
पद प्रतिष्ठा से चूर नेता ने भाजपा कार्यालय में जमकर किया हंगामा…
