सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता सरगुजा वन्यप्राणी वृत्त अंतर्गत स्थित घुई परिक्षेत्र के धुरिया में निर्मित शाकाहारी वन्यप्राणी चीतलबाड़ा में रखे गये 44 नग चीतल, 1 नग नीलगाय एंव दो नग कोटरी को खाद्य श्रृंखला के संतुलन हेतु तमोर पिंगला अभ्यारण्य के गेम रेंज पिंगला में चयनित कक्ष क्रमांक RF 425, RF 416, RF 407 में स्थित घास के मैदान में छोड़ने हेतू प्रधान मुख्य वनसंरक्षक (वन्यजीवन एंव जैव विविधता संरक्षण) सह मुख्य वन्यप्राणी अभिरक्षक से अनुमति मांगी गई थी। कार्यालय प्रधान मुख्य वनसंरक्षक की अनुमति के पश्चात वनसंरक्षक (वन्यप्राणी), सरगुजा वन्यप्राणी वृत्त के निर्देशानुसार उपनिदेशक हाथी रिजर्व, सरगुजा द्वारा उक्त स्वीकृत वन्यप्राणी को चयनित क्षेत्र में छोड़ने हेतु पांच सदस्यी समिति का गठन किया गया। समिति द्वारा कार्ययोजना बनाकर दिनांक 01.03.2023 को पशुचिकित्सक के द्वारा पांच नग चीतल एंव 1 नग नीलगाय का रक्त संग्रहित कर प्रयोगशाला में परीक्षण हेतु भेजा गया । प्रयोगशाला से प्राप्त परीक्षण प्रतिवेदन में उक्त वन्यप्राणी स्वस्थ पाये गये। इसके पश्चात समिति के मार्गदर्शन में उक्त वन्यप्राणी को छोड़ने हेतु बोमा का निर्माण किया गया। बोमा निर्माण होने के पश्चात उक्त वन्यप्राणी को 15 दिवस तक बोमा के अंदर ही चारा एंव पानी दिया गया।




वनसंरक्षक (वन्यप्राणी). सरगुजा वन्यप्राणी वृत्त के निर्देशानुसार एंव उपनिदेशक, हाथी रिजर्व, सरगुजा के मार्गदर्शन में दिनांक 06.05.2023 को 25 नग (15 नग नर, 10 नग मादा) चीतल एंव दिनांक 14.05.2023 को 19 नग (05 नग नर, 14 नग मादा) चीतल, दो नग मादा कोटरी एंव 1 नग नर नीलगाय को तमोर पिंगला अभ्यारण्य के गेम रेंज पिंगला में चयनित कक्ष क्रमांक RF 425 में स्थित घास के मैदान में सफलता पूर्वक छोड़ा गया। इस कार्य को करने के दौरान जयजीत केरकेट्टा अधीक्षक तमोर पिंगला अभ्यारण, बी. एस. भगत अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण, विजयभूषण केरकेट्टा अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण, डॉ. अजीत कुमार पाण्डेय पशुचिकित्सक हाथी बचाव एंव पूर्नवास केन्द्र रमकोला,कमलेश राय गेम रेंजर तमोर, अजय कुमार सोनी गेंमरेंजर पिंगला, श्यामलाल टोप्पो परिक्षेत्र सहायक रमकोला, राजुराम वनरक्षक रमकोला – 2 एंव अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।