सुरजपुर के प्रधान आरक्षक की वीरता देख दुनिया में बजने लगा है डंका,महिला को मारकर साबित की अपनी वीरता,,,देखें पुलिस के इस जाबांज का वीरता भरा वीडियो

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सुरजपुर:– जिला मुख्यालय से लगे तिलसीवा गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिला..जिसमे एक ग्रामीण महिला को प्रधान आरक्षक बाल पकड़कर लात मारते दिखे..पूरे घटना क्रम का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है और लोग पुलिस की बर्बरता की भर्त्सना कर रहे है…ग्रामीण महिला पर बाहुबल का वीरता दिखती पुलिस, किस तरह महिला का बाल पकड़कर जमीन में गिरा देता है और लात मारते देखे जा सकता है..वीडियो सामने आने पर पुलिस अधीक्षक को इस बात की सूचना है लेकिन अब तक उन्होंने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो नही देखा है। खैर पुलिस की इस वीरता का वीडियो देख जिले में लोगों का सीना और चौड़ा हो गया है क्योंकी पुलिस की बहादुरी ने सबका मन मोह लिया है। खैर अब जिले के महिलाओं को यह सोचने की जरूरत नहीं है की कोई शराबी पति शराब पीकर उनकी पिटाई करेगा अब पुलिस के जवान ही काफी है पिटाई करने के लिए वो भी बिना शराब पिए इससे जिले में पुलिस की गरिमा पर चार चांद लगेंगे और पुलिस का गौरव और भी बढ़ेगा।

लठमार टी आई की बात तो हमने सुनी ही थी जो कोरोना के दौरान लोगों की मरमत किया करते थे ताकि उन्हें इस महामारी से बचाया जा सके अब हम जूता मार प्रधान आरक्षक को भी देख रहे हैं।

एक तरफ जिले के कप्तान को मिलता है महिलाओं उत्पीड़न और निराकरण के लिए सम्मान और दूसरी ओर उन्हीं का प्रधान आरक्षक महिलाओं को मारता है जूता

कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग ने सूरजपुर जिले में महिला उत्पीड़न प्रकरणों के निराकरण व महतारी न्याय रथ के सफल संचालन में उल्लेखनीय योगदान के लिए जिला सूरजपुर के पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया था और बताया गया कि महिलाओ को त्वरित न्याय दिलाने में अग्रणी रहा है। यह सम्मान कितना सार्थक है इस विडिओ से जग जाहिर होता है जिसमे जिला मुख्यालय से लगे तिलसीवा गांव में अतिक्रमण हटाने गई पुलिस का बर्बर चेहरा देखने को मिला

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *