सिंधु स्वाभिमान सूरजपुर : सूरजपुर के तिलसीवा में प्रधान आरक्षक द्वारा महिलाओं पर लात बरसाए जाने के बावजूद आज पर्यंत आरोपी प्रधान आरक्षक प्रदीप उपाध्याय के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। सूरजपुर जिला जहां थप्परबाज़ी की वजह से तत्काल कलेक्टर का तबादला कर दिया गया था वही इस सूरजपुर जिले की पुलिस लात कांड करने वाले अपने एक प्र.आरक्षक पर कार्यवाही करने में अपने आपको असमर्थ पा रही हैं या फिर यूं कहे कि सूरजपुर पुलिस महिलाओं की इस सरेआम लात घूसे से पिटाई को शायद अपराध के नजरिए से ही नही देखती हैं यही कारण हैं कि मीडिया और राजनीतिक दलों द्वारा कार्यवाही की मांग के बावजूद कार्यवाही करने की जद्दोजहद नही कर पा रही हैं।
देखे लात कांड का वीडियो :