एक ही बैंक के दो बार उद्घाटन का सराहना किया जाए या फिर आलोचना?
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर. कभी-कभी अजीबोगरीब देखने या सुनने को मिलता है जिस पर सीधी आंखों से भी देख कर भरोसा नहीं होता पर भरोसा करना पड़ता है कुछ ऐसा ही मामला है सूरजपुर जिले के मुख्यालय में एचडीएफसी बैंक के नए शाखा उद्घाटन का जहां पर शाखा का उद्घाटन दो बार अलग-अलग मुख्य अतिथियों से कराया गया सवाल तो तब खड़े हो गए जब एचडीएफसी बैंक ने कलेक्टर सूरजपुर के हाथों उद्घाटन के लिए आमंत्रण कार्ड प्रसारित कराया और उनसे उद्घाटन भी कराया जो नियम से सही भी था, पर हद तब हो गई जब एक फरार आरोपी ने अपने चमचे की पूरी प्रकाष्ठा ही पार कर दी जिस बैंक का उद्घाटन हो गया था उस बैंक द्वारा उद्घाटन के लिए एक प्रतिष्ठित व्यवसाई को बुलाकर दोबारा उद्घाटन किए हुए बैंक का फीता काटा गया,






जैसे ही यह फोटो वायरल हुई बैंक के कृत्य की आलोचना होने लगी। ऐसे में सवाल यह पैदा होता है की बैंक प्रबंधन को ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि अपने ही बैंक शाखा का दो बार फीता कटवा कर उद्घाटन कराना पड़ा बैंक भी इस वजह से आलोचनाओं का शिकार हुआ। बैंक प्रबंधन को किसने गुमराह करके ऐसा कराया यह भी सोचनीय विषय है। फिलहाल बैंक उद्घाटन को लेकर शहर वालों के राय के अनुसार कलेक्टर उद्घाटन कराना समझ में आता है और होना भी चाहिए था पर दोबारा व्यवसाई को बुलाकर उद्घाटन करना यह सिर्फ दिखावा माना जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार व्यवसाई काफी प्रतिष्ठित है उनका सूरजपुर जिले में एक बड़ा नाम है और वह राजनीति से भी सरोकार रखते हैं शहर के काफी अमीर व्यक्ति मे गिनती आती है यही वजह है कि इनके आसपास काफी लोग घूमते नजर आ जाते हैं घूमने की वजह क्या है यह पूरा शहर जानता है उनकी लोकप्रियता बता कर उनसे कुछ कमाई करने वाले इस बार उन्हीं की आलोचना करा बैठे। इस बात पर कोई शक नहीं है कि व्यवसाय शहर का प्रतिष्ठित व्यक्ति है पर इस प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम को खराब करने का ठेका भी कुछ लोग उठा लिए हैं और किस कदर इनके नामों का दुरुपयोग करने के लिए गलत सलाह देकर उन्हें आलोचनाओं के दलदल में डाल रहे हैं जिससे उनकी प्रतिष्ठा पर भी सवाल उठने लगे हैं।