वन विभाग की टीम को मिली बड़ी सफलता,,, पैंगोलीन के शल्क के साथ एक गिरफ्तार

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर वाइल्ड लाइफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो, जबलपुर को कुछ दिनों पूर्व सूचना प्राप्त हुई थी, कि कुछ व्यक्तियों द्वारा खोड के निकट वन्यप्राणी पैंगोलीन के शल्क का व्यपार किया जा रहा है। 11 जून 2023 को सूचना प्राप्त होने पर उप निदेशक एलीफेन्ट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तन्नेटी, “भा.व.से.” एवं वनमंडलाधिकारी सूरजपुर संजय कुमार यादव भा.व.से.” के निर्देशन में तमोर पिंगला सेन्चुरी गेमरेंज खोड़ के वन अमला, वन परिक्षेत्र सूरजपुर के वन अमला वन परिक्षेत्र बिहारपुर के वन अमला एवं वाइल्ड लाईफ क्राइम कन्ट्रोल ब्यूरो के अधिकारी द्वारा दबिश देकर पैगोलिन के शल्क को बेचने वाला आरोपी राजेश मार्को वल्द बालगोविन्द मार्को साकिन चपोता को पैगालिन के शल्क के साथ गिरफ्तार कर वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 2939, 50, 51 व 52 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दिनांक 14 जून को जिला जेल सूरजपुर दाखिल किया गया।

उक्त अपराधी को पकड़ने में गेमरेंजर खोंड प्रभुनाथ राम, गेमरेंजर पिंगला श्री अजय सोनी, वनपरिक्षेत्र अधिकारी मेवालाल पटेल, उडनदस्ता प्रभारी शैलेश गुप्ता एवं महेन्द्र वनरक्षक की सक्रीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *