सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर में तड़पता रहा मरिज बांटल खत्म होने पर वापस चढ़ गया खुन
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर बिहारपुर – स्वास्थ्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री के संभाग सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिहारपुर चांदनी में स्वास्थ्य कर्मियों के मनमर्जी लापरवाही रवैए से मरिज चिखते चिल्लाते तड़पते रहे कोई ध्यान नहीं दिया जाता 1 जुलाई को मुकुन्दलाल जायसवाल पिता केवला प्रसाद की अचानक तबियत बिगड़ी दर्द बुखार से पीड़ित पहूंचे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जहां जांच के दौरान मलेरिया टाईफाइड निकलने से भर्ती कर लिया गया फिर वार्ड में वेड पर बांटल लगाकर डाक्टर नर्स हास्पीटल से गायब हो गए दवा खत्म होने पर मरिज निकालने के लिए चिखता चिल्लाते रहा कोई नहीं आया।
खुन शरीर से बाटल में वापस जाने लगा, परिजन पहुंचकर बाटल को बंद किया डाक्टरो को बताने पर डाक्टरो के इतने हौसले बुलंद हैं कि उल्टा ही डाक्टर भड़क कर मरिज को गालियां देने लगे बोले जाओ जहां जाना है शिकायत कर दो,देख लेंगे कहकर धक्का देकर अस्पताल से बाहर भगा दिया।