सट्टा खिलाने वाले के विरूद्ध कोरिया पुलिस की कार्यवाही, भेजा गया जेल

देबाशीष गांगुली (जिला ब्यूरो प्रमुख एमसीबी/कोरिया) कोरियाकोरिया कॉलरी न्युजः-विगत लंबे समय से चिरमिरी क्षेत्र के कई इलाकों मे सटटा पट्टी का खेल जारी रहा है जिसमें समाज के तमाम पुरूष व युवा वर्ग अपने मेहनत की कमाई को दोगुना बनाने के लालच में सट्टा का दांव लगाते थे और जमापुंजी बर्बाद करते रहे हैं इस खेल का संचालन करने वालों पर यदाकदा कार्यवाही भी होती रही है। मगर इन खाईवालों के हौसले इतने बुंलद होते थे कि कई बार प्रशासन को चकमा देकर पुनःइस खेल का संचालन करने लगते थे जिसे देख पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार से थाना प्रभारी के दिशा निर्देश पर दलबल तैयार करते हुये विगत दिनों कोरिया पुलिस ने वार्ड क–38 प्रेमनगर डोमनहिल का निवासी सतेन्द्र परीड़ा उर्फ चिन्टू पिता भाईगो जिसकी उम्र 28 साल है जिसे सट्टा पट्टी खिलाये जाने पर धर धबोचा जिसके पास से जप्ती के तौर पर 950रू नगदी एवं एक महंगा मोबाईल सेट बरामद किया गया मौके पर कोरिया पुलिस ने उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर गये और छ0ग0 जुआ एक्ट के तहत छ0ग0जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4,4(क)7 कायम कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे किये गये अपराध के संबंध में जेल दाखिल कर दिया गया इस धर पकड के घटना क्रम में पुलिस चौकी कोरिया के उ0नि0 सतेन्द्र सिंह, प्र0आर0 जय कुमार ठाकुर एवं आर०राजेश सिंह का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *