सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर विधानसभा आम निर्वाचन 2023 हेतु सहायक ग्रेड-03 के 05 पद (अस्थाई संविदा) तथा 05 पद भृत्य (कलेक्टर दर) पदों के विरूद्ध पद पूर्ति के लिए 10 जुलाई 2023 सायं 05.00 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया था। उक्त पदों के पूर्ति हेतु प्राप्त आवेदनों की सूचियों पर दावा आपत्ति 05 अगस्त 2023 तक आमंत्रित किया गया था। दावा आपत्ति का निराकरण सूची के साथ सहायक ग्रेड-03 (संविदा अस्थायी) तथा भृत्य (कलेक्टर दर) का अंतिम सूची जारी कर दिया गया है । प्राप्त आवेदनों की सूची जिला कार्यालय के सूचना पटल एवं जिले की वेबसाइट https:www.surajpur.nic.in में देखी जा सकती है।
सहायक ग्रेड-03 व भृत्य पद की अंतिम सूची जारी
