युवक का शव फांसी पर लटका मिला….हत्या या आत्महत्या पुलिस जांच में जुटी…मरने से पूर्व SDM और अजाक थाने की थी शिकायत….

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर. नगर के भैयाथान रोड दुर्गा बाड़ी के पास युवक का शव फांसी के फंदे में मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को उतरवाकर पंचनामा कर PM के लिए भेज दिया है।
युवक की हत्या हुई है आत्महत्या यह पुलिस की जांच से स्पष्ट हो पायेगा। लेकिन प्राम्भिक जानकारी यह है मृतक युवक राजेन्द्र प्रसाद सिंह आ० लाल साय 33 वर्ष,ग्राम-केरता थाना तहसील प्रतापपुर का रहने वाला है मरने से पहले वह SDM सूरजपुर और अजाक थाने में पहुँचकर शिकायत देकर बताया था कि वह 3 वर्षो से कैलाश अग्रवाल सूरजपुर के गोदाम में परिवार सहित रहता था जो भैयाथान रोड दुर्गा बाड़ी के सामने है और उसके यहां ड्राईवरी का काम करता है, साथ ही पत्नी भी उसके घर गोदाम में काम करती है. 2 वर्ष से काम के दौरान उसके सेठ ने मेहनताना वेतन नहीं दिया, मांगने पर मारपीट करता था और मुझे जान से मारने की धमकी देता रहा.जब वह तेन्दुपता गाड़ी लेकर बाहर गया था व एक माह बाद आने पर वेतन मांगने पर बांधकर पीटा गया और अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर लायसेस भी छीन लिया और उसे गोदाम से निकाल दिया। यहाँ तक कि वह अपने बच्चे व पत्नी से नही मिलने दिया जाता था। शिकायत में बताया था कि उसकी पत्नी और बच्चों को बंधक बनाकर जबरन काम करवाया जा रहा और वह दर दर की ठोकर खाकर सड़क पर रहने को मजबूर था। फिलहाल कई महीने डर भय से लुकछिप कर रहने को मजबूर राजेन्द्र प्रसाद का शव आज दुर्गाबाड़ी परिसर में फाँसी में झूलते मिला। सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को सूचित कर पंचनामा कर शव को PM के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है जहाँ PM उपरांत शव को परिजनों को सपुर्द कर दिया है।

मेरे बेटे को प्रताड़ित किया

पूरे मामले में मृतक के पिता ने बताया कि कुछ दिन पहले वह गांव आया था और जहाँ काम करता था वहाँ के सेठ से प्रताड़ित था उसको परिवार से नही मिलने देता था था और उसके साथ मारपीट किया जाता रहा जिससे वह टूट गया था।

पुलिस जांच में जुटी…

जीते जी राजेन्द्र अजाक थाने सहित SDM सूरजपुर से फरियाद कर न्याय की गुहार लगाकर कार्यवाही की मांग की थी लेकिन उसे इंसाफ नही मिला.? आज वह इस दुनिया से बहुत दूर चला गया, दुनिया ही छोड़ दिया है क्या ऐसे पुलिस उसे न्याय दिला पाएगी या नही..?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *