सिंधु स्वाभिमान सूरजपुर जिले से प्रकाशित हिन्दी मासिक समाचारपत्र का जल्द विमोचन किया जाएगा,इस समाचार पत्र के द्वारा हम सच की दबी हुई आवाज को उठाने का प्रयास करेंगे साथ ही जो लोग खराब पुलिसिंग से दबाए गए उनकी सहायता करने के लिए हम भरपूर प्रयास करेंगे,लेकिन हमारी लड़ाई कानून होगी और हम पत्रकारिता के मान और सम्मान की रक्षा करते हुए आगे बढ़ेंगे। साथ ही सभी चीजों का जवाब अपने कलम से सभ्यता के साथ देंगे
इस समाचार पत्र को मैं अपने स्वर्गवासी बेटे निशांत कुमार पाण्डेय जी की याद में खड़ा कर रहा हूं,कभी सोचा नही था की जब यह पेपर शुरू होगा तब वो मेरे साथ नहीं रहेंगे लेकिन इसके नाम का रजिस्ट्रेशन जब हुआ था तब वो थे और मैं उनकी याद में ही इस पेपर की शुरुवात करूंगा और सदैव मेरे का नाम इस पेपर से जुड़ा रहेगा।