पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष राजेश सोनी ने सूरजपुर में पत्रकार भवन का किया भूमि पूजन

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर जिला मुख्यालय के कर्मा चौक के पास पत्रकार भवन के लिए आज भूमिपूजन किया गया। गौरतलब है जिला सहित प्रदेश में पत्रकार उत्पीड़न व सुरक्षा को लेकर प्रमुखता से आवाज उठाने के लिए अग्रसर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के जिला सूरजपुर के जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने जिला मुख्यालय में पत्रकार भवन बनवाने की मांग भेंट मुलाकात में पहुचे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से की थी,

जिसपर तत्काल श्री बघेल ने 25 लाख रुपये की घोषणा के साथ भूमि आबंटन के लिए कलेक्टर को निर्देश दिया। जिस पर अमल करते हुए जिला प्रशासन ने कर्मा चौक पर भूमि उपलब्ध कराते हुए निविदा की प्रक्रिया पूरी करा ली है। शनिवार को जिले के वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र दुबे,ओमकार पांडेय के मार्गदर्शन में जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने विधिवत भूमि पूजन कर पत्रकार भवन के निर्माण का कार्य शुरू कराया है।. इस दौरान आकाश कसेरा,शमरोज खान,आशीष साहू,हासिम खान, कौशलेंद्र यादव,नीरज साहू,अरमान,सीपी साहू सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *