अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के लगातार दूसरी बार जिलाध्यक्ष बने राजेश सोनी…

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े संगठन अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष राकेश प्रताप सिँह एवं प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द शर्मा के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर मे एक दिवसीय बैठक रखा गया, जिसमे विभिन्न जिलों एवं तहसीलो से कलमवीरो ने सैकड़ो के संख्या मे एकत्रित हुए जिसमे खासकर संगठन ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून को लेकर विशेष चर्चा किया । पत्रकारों के ऊपर फर्जी एफ़आइआर, पत्रकार उत्पीड़न, एवं पत्रकारों कि स्वतंत्रता कि हनन को लेकर गंभीरता से चर्चा किया गया, एवं पत्रकार सुरक्षा क़ानून मे कुछ बिंदु को लागु करने कि मांग भी उठा जिससे वरिष्ठ पत्रकार साथियो ने अपना सहमति देते हुए सभी के विचारानुसार पत्रकार सुरक्षा क़ानून मे बिंदुवार जोड़ने हेतु एक विशाल सम्मेलन राजधानी रायपुर मे रखने कि सहमति दिया है जल्द ही रायपुर राजधानी मे कलमवीरो का हजारों के तादात पर भीड़ जमावड़ा होगा और शासन प्रशासन से अपनी मांगो को लेकर प्रदेश के समस्त पत्रकार रखेंगे।

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने प्रदेश स्तरीय संगठन का विस्तार किया। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के निर्देशानुसार सूरजपुर जिले मे जिलाध्यक्ष पद पर दूसरी बार राजेश सोनी को मनोनीत किया गया साथ ही सूरजपुर से ही कौशलेन्द्र यादव को प्रदेश सचिव पद पर मनोनीत किया गया है. जल्द ही जिला की कार्यकारणी गठन करने के निर्देश दिए गए है. पुरे प्रदेश मे सूरजपुर जिला के टीम की काफ़ी सराहना हुआ। अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के सूरजपुर जिलाध्यक्ष राजेश सोनी ने कहा कि अतिशीघ्र ही सूरजपुर जिले मे संगठन कि विस्तार कर विभिन्न पदों हेतु नियुक्ति कर संगठन को आगे बढ़ाया जाएगा,इस मौके पर राकेश प्रताप सिँह परिहार राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, अब्दुल महफूज खान राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष, गोविन्द शर्मा प्रदेश अध्यक्ष, कमलेश स्वर्णकार प्रदेश संयोजक छत्तीसगढ़ राजेश यादव प्रदेश उपाध्यक्ष, क्रांति रावत प्रदेश उपाध्यक्ष, रामेश्वर वैष्णव प्रदेश संगठन मंत्री, नरेश चौहान, रामचन्द्र जायसवाल (पप्पू), सिंधु स्वाभिमान के संपादक प्रशान्त पाण्डेय, अशोक जायसवाल,रवि सिंह,अवधेश जायसवाल,परितोष कुंबले,विनोद गुप्ता,गुरजीत सिंह समेत कलमवीर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *