सिंधु स्वाभिमान सूरजपुर : सदैव राष्ट्रहित धर्महीत समाजहित के लिए तत्पर हिंदुत्ववादी भगवाधारी अनुज साहू को विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की नियोजन कार्यकारिणी में सूरजपुर जिला सहसंयोजक की नई जिम्मेदारी क़े दायित्व पर पदस्थ किया गया हैं।
इसपर अनुज साहू ने कहा की जब तक शरीर मे खून का एक भी कतरा रहेगा, तब तक मैं राष्ट्रीयहित धर्महित एवं धर्मरक्षा, गौ -रक्षा का कार्य करता रहूंगा।
बजरंग दल सूरजपुर के अनुज साहू को बनाया गया जिला का सहसंयोजक
