हाथियों के दल के चपेट में आने से ग्रामीण की मौत

परिजनों को वन विभाग ने दी तत्कालिक सहायता राशि

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर ज्ञात सूत्रों के अनुसार पता चला कि दिनांक 03.11.2023 को समय दोपहर लगभग 2:40 PM पर रामसाय राम वनपाल एवं रामचन्दर राम दोनो ग्राम धौलपुर जाने के लिए बोंगा से मोटरसायकल से निकले। किंतु जाते समय जंगल में रास्ते में लगभग 4:20 PM पर स्थान झोरो-झिंटों (हाकू नाला) के पास जंगली हाथीयों के दल जिसमें लगभग 27 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं के समूह से एकाएक मुटभेड़ हो गया । मुटभेड़ होने पर दोनों लोग अलग-अलग दिशा में भागे, भागने के दौरान रामसाय राम वनपाल तो गिरते-परते घायल हो गया और किसी तरह अपनी जान बचाकर गांव बोंगा पहुंचा। जिसे उपचार के लिए तत्काल अस्पताल भेज दिया गया। किंतु रामसाय राम के बताए अनुसार रामचंदर राम किधर गया बताने में असमर्थ रहा। तत्पश्चात् रामसाय राम के बताये अनुसार वन विभाग पिंगला रेंज के वन कर्मचारी एवं घुई रेंज के वन कर्मचारी तथा मृतक के पुत्र राजू एवं सरपंच बोंगा राजकुमार नेटी तथा ग्रामीणों द्वारा मिलकर रात्री में टार्च के सहारे सघन सर्च किया गया, सचिंग के दौरान हाकू नाला के पास मृतक रामचन्दर राम पिता सुखसाय उम्र लगभग 58 वर्ष जाति गोंड़ का शव प्राप्त हुआ।


शव के प्राप्त होने पर वन विभाग के समस्त वन कर्मचारी तथा ग्रामीण रात्री में मौके पर रतजगा कर पुरी संवेदना के साथ शव को रखवाली किए। तत्पश्चात् सुबह दिनांक 04.11.2023 को थाना रमकोला में एफ.आई.आर. दर्ज करा कर मृतक का मर्ग कायम कराया गया। तत्पश्चात् शव को प्रतापपुर हॉस्पिटल ले जा कर पुरी करूण संवेदना के साथ P.M. कराया गया। तत्पश्चात् बोंगा में मृतक रामचन्दर राम के शव को मृतक के परिवार वालों को करूण संवेदना के साथ सौंपा गया। इस समय रमकोला के अधीक्षक, गेम रेंजर पिंगला, सरपंच बोंगा, समस्त वन कर्मचारी पिंगला एवं घुई रेंज तथा बोंगा के वरिष्ठ ग्रामीणजन उपस्थित रहे। तत्पश्चात् समस्त लोंगों की उपस्थिति में मृतक के परिजनों को तत्कालीक सहायता राशि रू0 25000.00 वन विभाग के पिंगला रेंज द्वारा प्रदाय किया गया। उल्लेखनीय है कि पूरी घटना क्रम परिसर- बोंगा खारा, कक्ष क्र. आर.एफ. 459 (1020)में घटित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *