सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र ज्ञानवती भदौरिया जिला संवाददाता सुकमा रतिकान्त बेहरा कमाण्डेन्ट द्वितीय वाहिनी केन्द्रिय रिजर्व बल के दिशा-निर्देशानुसार जहां एक ओर नक्सलियो के राजधानी कहे जाने वाले क्षेत्र दुलेर और मुरकाराज कोन्डा जैसे गांवो में कैप लगाकर घर-घर जाकर सिविक एक्शन प्रोग्राम का आयोजन कर वंचित ग्रामिणो का मुख्य धारा मे जोडने की कोशिश किया जा रहा है वही दुसरी तरफ सुकमा जिले के थाना सुकमा और केरलापाल के गांव जाफरा एवं बोरगुडा गाँव मे कप लगाकर कमशः ए और एफ/02 कम्पनी द्वारा दिनांक 20/01/24 को क्षेत्र के ग्रामिणो को दैनिक उपयोग हेतु आवश्यक सामान जैसे साडी, लुंगी, मच्छरदानी, सोलर लाइट, वाटर फिल्टर और सब्जियो के बीज एवं खाद के साथ-साथ गाँव के बच्चो को खेल-कूद के लिए प्रोत्साहित करने हेतु जैसे- किकेट बैट-बाल, वालीबाल और फुटबाल तथा आस-पास से आये स्कूल के छात्र व छात्राओ को स्कूल बैग, कॉपी, रबड पेन्सिल कटर व ज्योमेट्री बाक्स का वितरण किया गया।
उपयर्त समाराह मे प्रत्येक कैप मे आस-पास के गांवो से लगभग 400 से 500 की संख्या मे ग्रामीण, बच्चे और स्कूल के छात्र-छात्रए उपस्थित थे। इस मौके पर पीरदान सहायक कमाण्डेन्ट ने मुख्य अतिथि पवन कुमार द्वितिय कमान अधिकारी एवं वहा उपस्थित ग्रामीणो और बच्चो का अभिवादन किया तथा स्कूल के छात्राओ ने स्वागत गीत गाकर के मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया। इस प्रोग्राम मे आये हुए ग्रामिणो एवं बच्चो के लिए रिफ्रेशमेन्ट की भी व्यस्था किया गया।
इस सिविक एक्शन प्रोग्राम क आयोजन से गांवो के महिला- पुरूष एवं बच्चे बहुत ही खुश नजर आये। इस मौके पर द्वितिय वाहिनी के अधिकारी अनामी शरण द्वितिय कमान अधिकारो श्री भास्कर भटाचार्या उप कमाण्डेन्ट, ज्ञानेश पताप सिंह सहायक कमांण्डेन्ट पीरदान सहायक कमांण्डेन्ट एवं निरिक्षक भीम सिंह कुशवाहा, गोपाल बहादुर सोनार व सुरेश पाल सिंह तथा बोरगुडा और जाफरा के संरपच आयता राम, उप-सरपंच सोना सोडी और बोरगुडा, रामाराम, कुडकेल और तेलावर्ती के स्कुलो के प्रधानाचार्य व आस-पास के गांवो के गणमान्य महिला एवं पुरूष तंथा केन्द्रिय रिजर्व पुलिस बल के अधिनस्थ अधिकारी व जवान उपस्थित थ।
अतं मे पवन कुमार द्वितिय कमान अधिकारी ने इस प्रोग्राम मे भाग लेने वाले सभी ग्रामीणो व बच्चो को धन्यवाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दी।
