सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र ज्ञानवती सिंह भदौरिया सुकमा राष्ट्रीय आंतकवाद विरोधी दिवस “National Anti-Terrorism Day” रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के नेतृत्व में वाहिनी में उपस्थित सभी अधकारीगण व जवनों ने वाहिनी मुख्यालय सबरीनगर सुकमा में मनाया गया। इस अवसर पर द्वितीय वाहिनी कमाण्डेन्ट ने बताया कि दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की आतंकवादी हमले में हत्या कर दी गई थी, इसी उपलक्ष्य में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए भारत में हर साल 21 मई को राष्ट्रीय आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया जाता है। इसका उद्देश्य आतंकवाद के विनाशकारी परिणामों के बारे में जागरूकता बढ़ाना और इस वैश्विक खतरे का सामना करने में एकता और लचीलापन को बढ़ावा देना है। आज के दिन आम लोगों के बीच एक जागरूकता बढाने का कोशिश की जाती है कि कैसे आतंकवाद देश को नुकसान पहुंचाता है। यह दिन आतंकवादियों द्वारा की गई हिंसा एवं युवाओं को आतंकवाद के कारण मानव जीवन पर पड़े इसके गलत प्रभाव की जानकारी देने के लिए मनाया जाता है।
इस अवसर पर वाहिनी मुख्यालय सबरीनगार सुकमा में उपस्थित श्री पवन कुमार द्वितीय कमान अधिकारी, द्वितीय वहिनी, श्री टी. सैमसन राजू, उप कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, अधिनस्थ अधिकारी एवं जवानों को श्री रति कान्त बेहेरा, कमाण्डेन्ट, द्वितीय वाहिनी, के.रि.पु.बल के द्वारा शपथ दिलाया गया।
सुकमा में जवानों ने मनाई राष्ट्रीय आतंवादी विरोधी दिवस
