सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र ज्ञानवती सिंह भदौरिया सुकमा रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला अस्पताल सुकमा में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री डाॅ. महेश शाडिंया एवं सिविल सर्जन अधिकारी डॉ. अभय प्रताप सिंह तोमर के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
रक्तदान शिविर में पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण एसडीओपी श्री परमेश्वर तिलकवार कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज रक्तदान शिविर में जिला अस्पताल पहुंच कर रक्तदान कर एक मिशाल कायम किए।
अतिसंवेदनशी क्षेत्र होने के कारण लोगों को रक्तदान से दुसरे के जीवन में बदलाव हो।
महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और रक्तदान किया साथ ही वर्तमान में युवाओं से अपील है कि आप भी आगे आए और रक्तदान करें।
रक्तदान शिविर में मनीषा शर्मा, दिलीप बघेल,जसराज जैन, राजेश नाग का विशेष सहयोग रहा। साथ हि सुकमा ब्लड बैंक के समस्त कर्मचारी ने अपना योगदान दिया
अतिसंवेदनशी क्षेत्र में किया गया रक्तदान शिविर का आयोजन
