जवानों ने नक्सलियों के PLGA बटालियन 01 के शहरी नेटवर्क को किया ध्वस्त

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र ज्ञानवती सिंह भदौरिया जिला संवाददाता सुकमा

PLGA बटालियन नंबर 01 के शहरी नेटवर्क को किया गया ध्वस्त

सुकमा पुलिस द्वारा PLGA बटालियन के 02 नक्सली सप्लायरों को विस्फोटक पदार्थ के साथ गिरफ्तार करने में मिली बड़ी सफलता

नक्सली सप्लायरों को गिरफ्तार करने में जिला बल, टेक्निकल टीम एवं नक्सल सेल आसूचना शाखा कार्मिकों का विशेष भूमिका रही

जिला सुकमा में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान अन्तर्गत माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क को ध्वस्त करने जिले के माओवादी के सप्लायरों की जानकारी एवं सूचना हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट के माध्यम से एकत्र की जा रही एवं संदिग्धों पर सतत् सूक्ष्म निगाह रखी जा रही है। इसी तारतम्य में नक्सलियों के PLGA बटालियन के शहरी सप्लाई नेटवर्क की हूमन इंट एवं टेक्निकल इंट मिलने पर दिनांक 25.09.2024 को थाना सुकमा से जिलाबल की पार्टी देवी चौंक पटनमपारा सुकमा की ओर रवाना हुए थे, कि अभियान के दौरान सूचना स्थल की मकान को घेराबंदी कर 02 संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना नाम क्रमशः (1) मंतोष मण्डल पिता आनन्द मण्डल उम्र लगभग 28 वर्ष जाति बंगाली निवासी बंगालीपारा चिन्तलनार थाना चिन्तलनार हाल देवी चौक पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा (2) एस. नार्गाजून पिता एस. सुन्दर राव उम्र लगभग 30 वर्ष जाति तेलगा निवासी ग्राम मेंडामेटा राजमहेन्द्री जिला तुर्प गोदावरी आन्ध्रप्रदेश हाल मुकाम मिनी स्टेडियम के पीछे पटनमपारा सुकमा जिला सुकमा छ0ग० का होना बताया गया तथा मेमोरण्डम के आधार संदिग्धों के कब्जे से पृथक-पृथक 02 किग्रा0 यूरिया पाउडर, 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट, 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 02 पैकेट, 01 नग टिफिन बम, 02 नग तार युक्त डेटोनेटर एवं 03 नग नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार-प्रसार हेतु दिये है एवं 02 नग रियल मी कम्पनी का मोबाईल मय सिम एवं 03 डिब्बा विस्फोट करने वाला पोटेशियम नाईट्रेट 02 डिब्बा विस्फोट करने वाला एल्यूमिनियम पाउडर, पैक करने वाला रेपर झिल्ली 03 पैकेट, 01 नग टिफिन बम, 08 नग तार युक्त डेटोनेटर एवं 03 नग नक्सल साहित्य 01 नग प्रिटिंग मेक टेक, 01 नग HP कम्पनी का लेपटॉप, 03 नक्सल साहित्य जिसे नक्सलियों द्वारा प्रचार प्रसार हेतु दिये है, एवं एक नग नियल नॉट कंपनी का मोबाईल सिम, 01 नग विवो कंपनी का मोबाईल मय सिम बरामद किया गया। उपरोक्त विस्फोटक सामाग्री रखे जाने के संबंध में गहन पूछताछ करने पर दोनों व्यक्तियों द्वारा वर्ष 2020 से PLGA बटालियन नक्सलियों के लिए खाद्य सामाग्री आदि बरामद किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *