विशेष संवाददाता बालोद सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र
बालोद के समीपस्थ स्थित बेलमांड में युवाओं के द्वारा तालाब पार पर हरेली पर्व के उपलक्ष्य में विभिन्न वृक्ष जैसे आम ,अशोक ,चिरईजाम इत्यादि वृक्ष लगाएं। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 01 पंच अनिल विश्वकर्मा, विष्णु गांवरे, कमल किशोर, तिलक उपस्थित थे।
