शिक्षा विभाग की मासिक समीक्षा बैठक में शैक्षिक गतिविधियों पर की गई चर्चा

शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर दिये गए सुझाव

विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन हो सुनिश्चित :- कलेक्टर

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर मासिक समीक्षा बैठक अंतर्गत आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में शिक्षा,आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग, समग्र शिक्षा व खेल विभाग की बैठक रखी गई थी।
बैठक में शिक्षा विभाग के योजना व गतिविधियों की अद्यतन जानकारी ली गई । बैठक में कलेक्टर एस.जयवर्धन ने सभी विद्यालयों में सुचारू रूप से पठन-पाठन सुनिश्चित किया जाए इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर शैक्षणिक स्तर की जानकारी लेने के साथ शिक्षा में सुधार को लेकर कई सुझाव दिए गये। उन्होंने स्पष्ट किया कि शिक्षकों व छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य रूप से दर्ज हो।उन्होंने विद्यालय में साफ-सफाई, समय सारणी के परिपालन , पाठ्य पुस्तक वितरण, गणवेश वितरण एवं स्कूल प्रारंभ के बाद शिक्षक दैंनदिनी व शासन के सभी महत्वपूर्ण दिशा-निर्देशों का पालन करने की बात कही।
   बैठक में शिक्षक युक्तियुक्तकारण के वर्तमान वस्तुस्थिति, जानकारी, अपार आईडी निर्माण की अद्यतन स्थिति , पीएम श्री स्कूल की जानकारी, पाठ्यपुस्तक व गणवेश वितरण की वस्तुस्थिति , प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत समूहो की जानकारी, छात्रवृत्ति सत्र 2024 -25 की अद्यतन जानकारी, मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अंतर्गत गुणवता जांच की संख्यात्मक जानकारी, जाति/ निवास प्रमाण पत्र इत्यादि के सम्बंध में चर्चा की गई।

       इसके साथ ही बैठक  आदिम जाति एवं जनजाति विकास विभाग की समीक्षा की गई। जिसमें छात्रावास व आश्रम प्रबंधन पर विशेष ध्यान देने की बात कही गई और संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गए।
            बैठक में जिला पंचायत सीईओ कमलेश नंदिनी साहू, शिक्षा अधिकारी भारती वर्मा, आदिवासी विकास विभाग से सहायक आयुक्त घनश्याम कुमार, खेल अधिकारी आरती पाण्डेय, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *