सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर आज खनिज व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पचीरा, महंगई एवं गिरवरगंज क्षेत्र से अवैध रेत का परिवहन करती हुई तीन वाहनों को जप्त किया गया। जिसे थाना बिश्रामपुर एवं सूरजपुर के सुपुर्द किया गया।
पचीरा, महंगई एवं गिरवरगंज मे अवैध रेत परिवहन करने वाली 03 गाड़ियों पर की गई कार्यवाही
