रायपुर,राजधानी के मोवा में कार्यवाही के नाम पर निगम करती रही खानापूर्ति बिना नक्शा पास हुए अवैध व्यवसायिक काम्प्लेक्स बनकर तैयार

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र। विशेष संवाददाता रायपुर: राजधानी के मोवा से एक आश्चर्य जनक खबर सामने आई है,पंडरी मोवा थाने के बगल में नगर निगम का जोन कार्यालय है मोवा थाना चौक पर ही 2 मंजिला अवैध व्यवसायिक काम्प्लेक्स का निर्माण हो गया बिना नक्शा पास हुए निर्माण कैसे हो गया,मजे की बात ये है कि जहाँ अवैध निर्माण हुआ है | उसी से 10 कदम की दूरी पर नगर निगम का जोन कार्यालय है जोन 9 नगर निगम कार्यवाही के नाम पर करती रही खानापूर्ति साथ ही होता रहा निरंतर अवैध निर्माण!

निगम को निर्माण करता ने मात देते हुवे अवैध निर्माण करता रहा अवैध निर्माण कर आज निगम के मुह पर कालिख पोत तमाचा मारते हुए काम्प्लेक्स की ओपनिंग भी हो गई गौरतलब है की अवैध निर्माण निगम के जोन कार्यलय के ठीक सामने ही हो रहा था,हैरान करने वाली बात ये है कि अवैध निर्माण की खबर मीडिया द्वारा बराबर प्रकाशित की जा रही थी उसके बावजूद निर्माण कार्य धड़ल्ले से होता रहा था जिसे लेकर निगम से जानकारी ली गई तो निगम का रटा रटाया जबाब मिल रहा था कि नोटिस जारी की गई है सामान जब्ती किया गया है,क्या निगम के विरुद्ध अवैध निर्माण हो सकता है ये बात गले के नीचे उतर नही रही है, इन सब बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि राजधानी में जाम की समस्या का खुद जिम्मेदार निगम है,आप को बतादें जो अवैध निर्माण हो रहा था निगम जोन कार्यालय की खिड़की से साफ साफ दिखता है, अब आप खुद अंदाजा लगा सकते हैं कि निगम कितनी अच्छी कार्यवाही अवैध निर्माण को लेकर करता है,
इन सब बातों से ऐसा प्रतीत होता है कि राजधानी में जो भी अवैध निर्माण होते हैं कही न कही निगम की संलिप्तता देखने को मिलती है।क्योंकि बिना निगम के मंजूरी के अवैध निर्माण होना एक बहुत बड़ा सवालिया निशान खड़ा होता है,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *