सिंधु स्वाभिमान समाचार पत्र प्रतापपुर दिनांक 03/09/2022 को मुखबीर की सूचना पर हमराह स्टाफ के ग्राम खोरमा ईफको सेंटर के पास घेराबंदी कर प्रतापपुर वार्ड क्रमांक 02 निवासी इरफान खान पिता मोहम्मद सनवर खान उम्र 22 वर्ष के पास से एक नीला कत्था रंग का झोला के अंदर रखा onerex कफ सिरप 100-100 ML का 20 नग कुल कीमत 3000 रूपये का बरामद किया गया। इरफान खान का कृत्य धारा 21 (C)NDPS Act का अपराध होने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में की गई एवं आरोपी ईरफान खान पिता मो. सनवर खान उम्र 22 वर्ष को दिनांक 03.09/2022 के 07:10 बजे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। सुपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्र आर राजेश यादव, मनोज केरकेटा, आर इंद्रजीत सिंह, अरविंद पाण्डेय, अनिल एक्का, अवधेश कुशवाहा, प्रवीण सिंह सक्रिय रहे।
प्रतापपुर पुलिस के गिरफ्त में आया नशे का कारोबारी,,प्रतिबंधित Onerex कफ सिरप भी बरामद
