मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया. वो करीब डेढ़ महीने से अस्पताल में भर्ती थे. बता दें कि राजू दिल्ली के एम्स में भर्ती थे.
एक महीने पहले हुए थे भर्ती
बता दें कि करीब 41 दिनों से राजू श्रीवास्तव दिल्ली के एम्स में भर्ती थे. उन्हें 10 अगस्त को दिल्ली के एम्स में भर्ती किया गया था. उन्हें जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक आय़ा था.
1980 से मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय
गौरतलब है कि 1980 के दशक से राजू मनोरंजन की दुनिया में सक्रिय थे. 1995 में उन्हें स्टैंड अप कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन के बाद काफी लोकप्रियता हासिल की थी. इसके अलावा उन्होंने हिंदी फिल्मों आमदनी अठन्नी खर्चा रुपया और बॉम्बे टू गोवा में भी काम किया है.
कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव का निधन,एक महीने से चल रहा था इलाज
