थाना भटगांव क्षेत्र में गांव बंशीपुर में महान नदी जोजिला जशपुर, बलरामपुर,होते हुए सूरजपुर जिले में बहते हुए आ रही है,उसी नदी में कुछ दिन पूर्व पानी बाढ़ में एक अज्ञात व्यक्ति उम्र करीब 45 बर्ष जो दिनांक 3/10/22 को ग्रामीणों द्वारा देखने पर सूचना देने पर थाना भटगांव में मर्ग कमाक 65/22 कायम कर पंचनामा कार्यवाही में लिया गया , मृतक अज्ञात जो फौजी काम्बेट शर्ट ,नारा दार हरा रंग कि चड्डी पहना हुआ है, उंचाई करीब पांच फिट, रंग साबला, गठीला दोहरा बदन, सिर के बाल घुंघराले छोटे छोटे, संभवतः पांच, छः दिन पूर्व का शव मिला है, आसपास शिनाख्त कराया गया, परन्तु पहचान नहीं हो पाया है, कृपया आप सभी लोग ज्यादा से ज्यादा अपने अपने गुपो में शेयर करें ताकि कि अक्षात मृतक कि पहचान हो सकें, पहचान हेतु मृतक के पहने हुए कपड़ों को सुरक्षित रखा गया है, जानकारी मिलने पर थाना भटगांव जिला सूरजपुर को मोबाइल नंबर 9479193922 , पर सूचित करने का कष्ट करें, धन्यवाद
भटगांव पुलिस को मिली नदी में तैरती हुई अज्ञात लाश,मृतक की नही हो पाई है पहचान
