वन्यप्राणी संरक्षण संवर्धन, हाथी मानव द्वंद के रोकथाम एवं वन कर्मचारियों एवं फायरवायरों के दक्षता विकास के लिए 2 दिवसीय प्रशिक्षण रमकोला में संपन्न…

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र रमकोला वन संरक्षक वन्यप्राणी श्री के. आर. बढ़ई के निर्देशन में, उप निदेशक एलीकेट रिजर्व सरगुजा श्रीनिवास तन्नेटी के मार्गदर्शन में 02 दिवसीय प्रशिक्षण दिनांक 15/2/2023 एवं दिनांक 10/2/2023 के वन चेतना केन्द्र रममेला में सम्पन्न हुआ। उक्त प्रशिक्षण राज्य के ख्याति प्राप्त वन्य वाणी विशेषज्ञ डी राजेन्द्र मिश्रा, (W.T.I.) के द्वारा दिया गया।

इस अवसर पर अधीक्षक तमोर पिंगला अभ्यारण्य श्री जयजीत केरकेट्टा, अधीक्षक बादलखोल अभ्यारण एवं अधीक्षक सेमरसोत अभ्यारण श्री विजय भूषण केरकेटा, गेमरेजर- तमोर श्री कमलेश राय , गेम रेंजर खोड़ श्री भूनाथ राम, गेम रेंजर पिंगला श्री अजय सोनी गेम रेंजर को कदौरा, श्री बिरेन्द्र पाण्डेय, गेम रेंजर बलरामपुर श्री दयानंद प्रसाद सोनवानी एवं एलिफेंट रिजर्व के समस्त वन श्रमचारी तथा फायरवाचर (अग्नि प्रहरी) सम्मिलित हुए।

प्रशिक्षण के मुख्य बिन्दु वन्यवाणी संरक्षण संवर्धन, हाथी मानव द्वंद के रोकथाम एवं वनों को अग्नि से बचाने के लिए, गस्ती करने लिए, वन क्रमचारियों एवं फायरवायरों के दक्षता विकास के लिए प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण बहुत ही लाभकारी रहा। उक्त अवसर पर श्री बढ़ई एवं श्री तन्नेटी द्वारा हाथी मानव द्वंद एवं अग्नि सम्भावित समाधान पर एक – एक पोस्टर का विमोचन किया गया। उप निदेशक एलीमेंट रिजर्व सरगुजा जी तन्नेटी द्वारा समस्त ग्रामिणों के नाम एक अपील जारी कर सहयोग करने का अनुरोध किया गया। समस्त वन कर्मियों एवं फायरवाचर (अग्नि प्रहरियों) को बेग, टोपी, हार्य एवं टी शर्ट श्री के. आर. बढ़ई व्दारा प्रदाय किया गया।

इस कार्यक्रम का आयोजन एलीडेंट रिजर्व सरगुजा द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *