सिंधु स्वाभिमान सूरजपुर विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के सूरजपुर दौरे में मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की तैयारी कर रहे भाजपा युवा नेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओ ने बताया कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इमरजेंसी जैसे हालात पैदा कर रहे हैं, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार चरम पर है और कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, जिसके कारण उनका विरोध किया जा रहा है
मुख्यमंत्री के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रहे नेताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार
