भाजयुमो अध्यक्ष सहित 6 पर अपराध दर्ज…भाजयुमो ने उग्र प्रदर्शन कर बेरिकेट तोड़ कलेक्टर कार्यालय में तोड़फोड़ कर जड़े थे ताला..

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र सूरजपुर बेरोजगारी भत्ता को लेकर जिला मुख्यालय में भाजयुमो का उग्र प्रदर्शन में बेरिकेट को तोड़कर कलेक्टर कार्यालय पहुँच लगे कांच को तोड़फोड़ कर ताला जड़ कर जमकर नारेबाजी की। पुलिस ने 6 पर अपराध दर्ज किया है। पूरा मामला इस तरह है कि गुरुवार को नगर के कोतवाली के सामने बेरोजगारी सहित अन्य समस्या को लेकर भाजयुमो
अध्यक्ष के नेतृत्व में सभा कर कांग्रेस सरकार की जमकर भर्त्सना की गई.जिसमे प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत,प्रदेश महामंत्री उपकार चंद्राकर, अंकित जायसवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी जितेंद्र देवांगन, प्रदेश मंत्री व सूरजपुर जिला प्रभारी आलोक श्रोती, लोकेश पैकरा, सह प्रभारी मनीष पुनाचा, निशांत गुप्ता सहित तीनों विधानसभा के 6 ब्लॉक के कार्यकर्ता मौजूद रहे. आमसभा के बाद बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय का तालाबंदी घेराव करने निकले और पुलिस के 4 लेयर की बेरिकेट तोड़ भाजयुमो कार्यकर्ता अंदर पहुँच गए वहाँ लगे प्रवेश द्वार में अवरोध को तोड़ सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर गेट में ताला लगा दिए गए. इस दौरान
संस्कार अग्रवाल, प्यारे साहू, आकाश साहू, विशाल देवांगन व कई अन्य जख्मी हुए थे. जिस पर नीरजकात तिवारी सहायक अधीक्षक भू अभिलेख की शिकायत पर पुलिस ने
भाजयुमो अध्यक्ष रविन्द्र भारती व किशन देवांगन, संस्कार अग्रवाल, प्यारे साहू, आकाश साहू, विशाल देवांगन अन्य के
खिलाफ धारा 147,148 तहत अपराध दर्ज किया है। गौरतलब है कि कलेक्टर कार्यालय की सुरक्षा के मद्देनजर गेट से 100 मीटर पहले ही NH पर बेरिकेट कर तार की जाली लगाए गए. वहाँ रहने वाले लोग हलाकान रहे, कर्फ्यू जैसे माहौल रही, फिर भी क़िले को भेदकर भाजयुमो ने अपने दावों को यथार्थ में कर दिखाया. तो वही दूसरी ओर पुलिस प्रशासन की फजीहत होती रही जिसकी नगर में तमाम चर्चा व्याप्त है. खुद की नाक बचाने के लिए भाजयुमो अध्यक्ष सहित 6 पर नामजद के साथ अन्य लगाकर अपराध दर्ज किए गए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *