सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र स्थानीय संपादक सूरजपुर. जिले की वन विभाग की टीम ने तेंदुए की खाल के साथ 3 आरोपी को गिरफ्तार किया है विभाग ने प्रेस नोट जारी कर बताया है कि वाईल्ड लाईफ क्राईम कन्ट्रोल ब्यूरो जबलपुर से सूचना मिली थी जिस पर वन अमला की टीम भैयाथान – ओडगी मार्ग पर दबिश देकर घेराबन्दी कर दो मोटर सायकल वाहनों में सवार को रोक उनके पास तेंदुआ की खाल को बरामद कर बलराम सिंह 40 वर्ष ग्राम लोलकी थाना – सोनहत जिला कोरिया, मोहेलाल 36 वर्ष ग्राम जमगहना थाना – पटना जिला – कोरिया के साथ गोमती सिंह 28 वर्ष ग्राम करौंटी थाना- बिहारपुर जिला- सूरजपुर को वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 , छ.ग. वनोपज व्यापार विनियमन अधिनियम 1969 एवं भारतीय वन अधिनियम 1927 के तहत् कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. कारवाई में वनमण्डलाधिकारी संजय कुमार यादव , उपवनमण्डलाधिकारी अनिल कुमार सिंह , वनपरिक्षेत्राधिकारी सूरजपुर उमेश कुमार वस्त्रकार , वनपरिक्षेत्राधिकारी कुदरगढ़ नरेन्द्र गुप्ता , वनपरिक्षेत्राधिकारी बिहारपुर मेवालाल पटेल सहित अन्य कर्मचारी शामिल रहे ।
अब तक फरार है मुख्य आरोपी…
6 महीने पहले बाघ व तेंदुआ के खाल की तस्करी के मामले के मुख्य आरोपी अब तक है फरार. जंगली जानवरों के लिए बिहारपुर चांदनी यह इलाका शिकारियों का गढ़ बना हुआ है. भी बनता जा रहा है। जंगल मे छोटे मोटे जानवरो की तो हत्या जैसे आम बात है 6 माह पूर्व इस इलाके से तेंदुआ व बाघ के खाल के साथ 6 लोग पकड़े गए थे. इस कार्यवाही में भी जबलपुर की टीम के बताए अनुसार सक्रिय हुई और 6 लोग धरे गए पर मुख्य आरोपी फरार हो गया था जो आज तक फरार ही है जबकि इस तस्करी गिरफ्तार हुए 6 आरोपियों को जमानत पर जेल से बाहर है।