आज भी अपराध दर्ज कराने भटक रहा आवेदक,न्यूज प्रकाशन के बाद बौखलाए राजपुर के 2 स्टार प्रभारी ने आवेदक को प्रेस से दूर रहने की दी सलाह
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवपुर में कुछ दिनों पहले रेड मारने के नाम पर आबकारी पुलिस के द्वारा विश्वनाथ चौधरी और गिरवर प्रजापति को घर से उठकर खुखड़ी जंगल में ले जाकर अगुवा कर उन दोनो से प्रति व्यक्ति 2 लाख रुपए वशुल लिए,जिसकी शिकायत आईजी सरगुजा ,कलेक्टर आदि…