राज्य सरकार की एक निर्णय व नीति ने, पीड़ित चेहरे पर लाई मुस्कान और परिवार में आई खुशियां, चिटफंड कंपनी से 94 लोगों की पसीने की कमाई हुई वापस
सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र देबाशीष गांगुली (जिला ब्यूरो एमसीबी/कोरिया)कोरिया राज्य सरकार की महत्वपूर्ण निर्णय की बदौलत कोरिया जिले के 94 लोगों की चेहरे में मुस्कान बिखरी है तो उनके परिवार में खुशियां भी लौटी है। चिटफंड ‘ग्रीन इंडिया मल्टी स्टेट कंपनी’ में ‘मैं वर्ष 2012 में 18 हजार रूपए निवेश किया था कि ताकि वह पैसा…
