भाजपा ने किसानों से किया हुआ वादा निभाया- विधायक प्रबोध मिंज

जनसंपर्क आभार कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रबोध मिंज

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र अम्बिकापुर लुण्ड्रा
विधानसभा लुण्ड्रा अंतर्गत कंठी, खाला, कतकालो, सोहगा चौक, लिब्रा, कलगसा, करेंयां, ससकालो और किशुननगर में जनसंपर्क आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा के लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज ने कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए कहा कि जनता जनार्दन और आप सब लोगों ने भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है और मुझे जनता की सेवा के लिए चुना है, इसके लिए समस्त जन को धन्यवाद एवं आभार। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने किसानों से किया हुआ वादा निभाया है। 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर प्रदेश के लाखों किसानों को 2 साल का बकाया बोनस भुगतान किया जाएगा, सभी किसान भाईओ से अब 31 रुपया प्रतिकिलो की दर से 21 रुपए क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदने का आदेश देने पर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार माना है। विधायक प्रबोध मिंज ने बताया कि देश की भाजपा सरकार के इस आदेश के बाद अब किसानों को प्रति एकड़ 6300 रुपए का लाभ होगा, इतना ही नहीं, किसानों को उनकी उपज का पूरा भुगतान एक मुफ्त होगा और किसानों को हर पंचायत भवन में बैंकों के नकदी आहरण काउंटर स्थापित कर बिना लंबी कतारों के भुगतान प्रदान किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आगे उन्होंने कहा कि रुके हुए 18 लाख प्रधानमंत्री आवास जल्द ही पूरे किए जाएंगे और अब महतारी बंदन योजना अंतर्गत महिलाओं को ₹1000 प्रति माह राशि मिलना शुरू हो जाएगा। उन्होंने क्षेत्र में बिजली, पानी और सड़क की समस्याओं पर अधिकारियों को ध्यान दिलाया और इन समस्याओं को शीघ्र दूर करने का आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस अवसर पर भाजपा के जन प्रतिनिधियों के साथ जनपद सीईओ और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *