राजीव गांधी पीजी कॉलेज के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी का हुआ उद्घाटन


सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र अम्बिकापुर दिनांक 27/06/2024 को राजीव गांधी पी.जी. कॉलेज  अम्बिकापुर के वाणिज्य विभाग द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का उदघाटन पं. सुन्दरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय डॉ. वंशगोपाल सिंह ने कॉलेज ऑडीटोरियम में माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात एम.कॉम. की छात्राओं ने मधुर कंठ से सरस्वती वंदना , राज्य गीत और स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला तथा संगोष्ठी के संयोजक डॉ. ए.के. गौर ने पौधा देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उदबोधन देते हुए प्रो. रिजवान उल्ला ने कहा कि संगोष्ठी का आयोजन ज्ञान के संगम और विस्तार का अवसर होता है। यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हमारे बुलावे को देश के बड़े-बड़े विद्वान यहाँ पधारे हैं।
यह हमारे विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए बहुत मूल्यवान अवसर है। मैं आशा करता हूँ कि वे इस ज्ञान समागम का पूरा लाभ उठाएंगे तथा विमर्श में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात् वाणिज्य विभाग के

विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार गौर ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डाला एवं संगोष्ठी की पूरी रूपरेखा छात्रों, प्राध्यापकों एवं मुख्य अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रिजवान उल्ला तथा संगोष्ठी के संयोजक डॉ. ए.के. गौर ने पौधा देकर मुख्य अतिथियों का स्वागत किया। स्वागत उदबोधन देते हुए प्रो. रिजवान उल्ला ने कहा कि संगोष्ठी का आयोजन ज्ञान के संगम और विस्तार का अवसर होता है। यह हमारे लिए हर्ष का विषय है कि हमारे बुलावे को देश के बड़े-बड़े विद्वान यहाँ पधारे हैं।
यह हमारे विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए बहुत मूल्यवान अवसर है। मैं आशा करता हूँ कि वे इस ज्ञान समागम का पूरा लाभ उठाएंगे तथा विमर्श में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। इसके पश्चात् वाणिज्य विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अरविंद कुमार गौर ने सेमिनार के विषय पर प्रकाश डाला एवं संगोष्ठी की पूरी रूपरेखा छात्रों, प्राध्यापकों एवं मुख्य अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की।
उदघाटन सत्र के अंत में वाणिज्य विभाग के प्रोफेसरों द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी व प्राध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सञ्चालन डॉ. उमेश पाण्डेय ने तह धन्यवाद ज्ञापन वाणिज्य विभाग की वरिष्ठ प्राध्यापिका डॉ. शम्पू तिर्की ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *