भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ ने पत्रकारों की सुरक्षा और स्वतंत्रता के लिए मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपने के दौरान सरगुजा जिला अध्यक्ष आचार्य विनीत मिश्रा, प्रशान्त कुमार पाण्डेय, नरेंद्र सिंह ,आकाश जायसवाल, उमाकांत तिवारी तथा अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

सिंधु स्वाभिमान अम्बिकापुर : भारतीय राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ सरगुजा जिला इकाई ने आज प्रदेश अध्यक्ष महेश प्रसाद के मार्गदर्शन में पत्रकार सुरक्षा और स्वतंत्रता से जुड़े मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। पत्रकारों से लगातार हो रही मारपीट व अन्य मामलों मे आए दिन पत्रकारों पर हो रहे फर्जी एफआईआर आदि के संबंध में यह ज्ञापन सौंपा गया। उल्लेखनीय हैं कि विगत दिनों कुछ पत्रकारों के साथ मारपीट की घटनाएं और फर्जी मामले में फंसाए जाने के मामले भी सामने आए हैं तथा ऐसे मामले अब आम हो चुके हैं, जिसे देखते हुए भा. रा. प. म. स. अम्बिकापुर के जिला अध्यक्ष आचार्य विनीत मिश्रा ने कहा की वो पत्रकारों के साथ हो रहे ऐसे फर्जी मामलों का विरोध करते हैं। साथ ही उन्होंने ऐसे मामलों का विरोध करने और पीड़ित पत्रकारों का साथ देने की बात भी कही। उन्होंने बताया की पत्रकारों के हितों में जरूरी है की पत्रकार सुरक्षा कानून लागू किया जाए, जिससे पत्रकार भय मुक्त होकर अपना काम सुचारू रूप से कर सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *