श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ तिथि
के शुभ अवसर पर डिगमा इंजीनियरिंग महाविद्यालय के पास स्थित श्री श्री माँ श्यामा काली मंदिर डिगमा में समिति व ग्रामवासियों द्वारा पिछले वर्ष की भाँति इस वर्ष भी रामायणगान व भंडारा का आयोजन समस्त ग्रामवासियों के सहयोग से किया गया
आनंद विश्वास की टीम द्वारा रामायण गान विधिवत पूजा से प्रारंभ होकर संध्या 5 बजे तक चला, फिर आरती एवं दीपोत्सव मनाया गया। तत्पश्चात विशाल भंडारे का प्रारंभ हुआ ।
आयोजक समिति द्वारा बताया गया कि हर वर्ष श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ तिथि पर रामायणगान का आयोजन किया जाएगा ।
आयोजन समिति में प्रमुख रूप से संगीता,रिंकू,प्रमिला,बुची,रतिका,कमला,आरती,प्रदीप, त्रिशाल,अविनाश,गोविंद,विशाल ,मोहित,आकाश,कपिल, टींकु व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।