सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र अम्बिकापुर रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल के तत्वधान में निशुल्क स्तन कैंसर एवं रक्त रोग परामर्श कैम्प अम्बिकापुर में आयोजित होने जा रही है,जिसमें स्तन कैंसर एवं रक्त संबंधी रोगों के लिए निःशुल्क परामर्श दिया जाएगा।
यह शिविर अम्बिकापुर में होली क्रॉस हॉस्पिटल में आयोजित की जाएगी जिसके माध्यम से लोगों को उचित परामर्श प्रदान किया जाएगा। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य ऐसे लोगों तक उचित स्वास्थ्य परामर्श पहुंचना है जो सही समय पर और बिना उचित मार्गदर्शन के बेहतर स्वास्थ्य सुविधा से वंचित रहते हैं। इस शिविर के माध्यम से काफी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य परामर्श और स्वास्थ्य लाभ देना ही रामकृष्ण केयर का लक्ष्य है।
विशेषज्ञों के द्वारा होगा आपकी समस्या का समाधान
इस स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर रवि जायसवाल (MD Medicine)
व अन्य विशेषज्ञों के द्वारा मरीजों को उचित मार्गदर्शन दिया जाएगा साथ ही रोकथाम के उपाय भी बताए जाएंगे।शिविर में उपस्थित रहने वाले विशेष उत्कृष्ट श्रेणी के होंगे जो संबंधित रोगों के बारे में उचित मार्गदर्शन करेंगे
कहां ले सकते हैं इस शिविर का लाभ
25 जनवरी को होली क्रॉस हॉस्पिटल अम्बिकापुर में सुबह 11 बजे से 3 बजे तक आप इस अवसर का लाभ ले सकते हैं।
रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल की अम्बिकापुर वासियों को सौगात कल करेंगे निःशुल्क शिविर का आयोजन
