ब्राह्मण समाज के खिलाफ BJP कार्यकर्ता ने डाली आपत्तिजनक पोस्ट, ब्राह्मण में आक्रोश,पुलिस में हुई शिकायत

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र अम्बिकापुर अब आए दिन समाज और जात को लेकर के कुछ निम्न मानसिकता के लोग अपनी दिमाग में भारी गंदगी को सार्वजनिक करते हैं और कुछ तो और भी निम्न मानसिकता के होते हैं जो इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी डालकर अपने दिमाग में भरे  गंदगी को सबके सामने जाहिर करते हैं ऐसा ही एक मामला 27 जून को सामने आया जहां एक बीजेपी कार्यकर्ता दिनेश यादव जो की बतौली क्षेत्र के लैगु कर्दना ग्राम का निवासी है ने ब्राह्मणों के खिलाफ एक आपत्तिजनक पोस्ट डालते हुए उसे सार्वजनिक रूप से साझा किया और ब्राह्मणों का अपमान किया। आपको बता दें कि हमें मिली जानकारी के अनुसार यह व्यक्ति और इसका भाई दोनों ही भाजपा के कार्यकर्ता है और दिनेश यादव ने अपने फेसबुक पर बीजेपी सरगुजा भी लिख रखा है और इस आईडी से दिनेश यादव ने ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डाली इसके विरोध में ब्राह्मण समाज में काफी आक्रोश फैल और ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ जनों ने इस समाज के खिलाफ गंभीर मामला बताते हुए इसकी शिकायत बतौली चौकी में की है। साथ ही ब्राह्मण समाज ने यह चेतावनी विधि है कि यदि इस मामले पर कोई भी उचित कार्रवाई नहीं की गई तो वह इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी करेंगे क्योंकि दिनेश यादव द्वारा डाली गई पोस्ट ब्राह्मण समाज की महिलाओं के लिए काफी ज्यादा आपत्तिजनक है और सभी ब्राह्मणों की मान मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाला पोस्ट है।

ब्राह्मण समाज के रघुनाथपुर क्षेत्र से एवं बतौली,सीतापुर क्षेत्र के ब्राह्मणों द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इस पर की मांग की गई है। इस दौरान ब्राह्मण श्रेष्ठों में प्रभुनाथ पाण्डेय, उमाशंकर उपाध्याय,लक्ष्मी नारायण तिवारी,राजेश पाण्डेय, राम प्रकाश शर्मा,पं. राकेश शर्मा,सुशिल कुमार,जगरनाथ तिवारी,रामकुमार दुबे, ललित मिश्रा,बी०एस० पाण्डेय,अरुण कुमार शर्मा,अखिलेश,अजीत पाण्डेय आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *