सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता उदयपुर परीक्षेत्र उदयपुर के सर्किल केदामा के चेक डैम व सोख्ता गढ़े निर्माण कार्य के लिए गड्ढे खोदवाने हेतु मजदूरों को कार्य पर लगाया गया थे तथा अब एक वर्ष बीत जाने के बाबजूद भी आज पर्यंत तक मजदूरों को उन्हे उनकी मजदूरी का भुगतान नहीं मिला है। इस समस्या से परेशान होकर ग्रामीण वन विभाग के आला अधिकारियों तक इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अबतक किसी प्रकार की कोई भी सहायता ग्रामीणों को नही मिला है,इस बात से परेशान होकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर का दरवाजा खाट खटाया है,अब देखने वाली बात होगी की क्या अब कलेक्टर साहब ग्रामीणों की सहायता करते हैं या नहीं क्योंकि ग्रामीणों का आरोप है की उदयपुर की रेंजर सपना मुखर्जी से ग्रामीण अपने राशि का भुगतान करने को कहते हैं तो रेंजर सपना मुखर्जी द्वारा उन्हें मरने पीटने की धमकी तथा उनके साथ दुर्व्यहार किया जाता है।
मजदूरी का भुगतान मांगने पर रेंजर सपना मुखर्जी देती हैं मारने पीटने की धमकी,कलेक्टर से ग्रामीणों ने की शिकायत
