अम्बिकापुर सिंधु स्वाभिमान समाचार सतनाम सेवा समिति अम्बिकापुर द्वारा सामाजिक स्तर पर महिलाओं के सम्मान एवं महिला जागरूकता के संबंध में शनिवार को एक दिवसीय सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक उत्थान में प्रमुख भूमिका निभाने वाले महिलाओं को सम्मानित
किया गया। अध्यक्ष की आसंदी से बोलते हुए श्री डीआर ढिड़ी ने कहा कि प्राचीन काल में जागरूकता के अभाव में महिलाएं विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान नहीं बना पाती थी पर स्थिति आज उलट है। समाज में महिला एवं पुरुष दोनो की समान भागीदारी है। डॉ. स्वाती कुर्रे ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा व जागरूकता के अभाव में विशेष रूप से आदिवासी अंचलों में कम उम्र में ही बालिकाओं का विवाह कर दिया जाता है जिसके कारण उन्हें कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमें ऐसे क्षेत्रों में जागरूकता लाने व उन्हें शिक्षित करने की आवश्यकता है। श्रीमती विनिता प्रसाद ने कहा कि महिलाओं के लिए पुरुषों की सोच में सकारात्मकता लाने एवं परिवार में सम्मान देने की आवश्यकता है।समाज व देश में महिलाओं की भागीदारी के बिना हम कभी विकास नही कर सकते। डॉ. रामेश्वरी बंजारा ने कहा कि परिवार से समाज और समाज से देश का निर्माण होता है इसलिए हमें अपने परिवार से ही महिलाओं के सम्मान की शिक्षा देनी होगी। श्री टीआर दिनकर ने बताया कि संविधान में महिला एवं पुरूष दोनो को समान अधिकार एवं अवसर दिया गया है। आज हमारी बेटियां उच्च स्तर पर शिक्षा प्राप्त कर अपना मुकाम हासिल कर रही हैं।
कार्यक्रम में डॉ स्वाती कुर्रे, मेडिकल आफिसर श्रीमती विनिता प्रसाद सहायक प्रबंधक, भारतीय स्टेट बैंक, डॉ. रामेश्वरी बंजारा सहायक प्राध्यापक, जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में संघर्ष कर उच्च स्तर पर मुकाम हासिल किये है उन्हें विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही उपस्थित सभी महिलाओं को समाज एवं परिवार में योगदान हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सचिव मनोज लहरे, कोषाध्यक्ष बृजभूषण नवरत्न मीडिया प्रभारी नरेन्द्र दिव्य, श्रवण खुंटे, अजय जांगड़े गोकुल जांगड़े सहित समाज के सभी साथीगण उपस्थित रहे।
सतनाम सेवा समिति द्वारा महिला सम्मान समारोह संपन्न
