संविदा शिक्षकों ने की विधायक राजेश अग्रवाल से मुलाकात

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र अम्बिकापुर – शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सकारात्मक कदम उठा रही प्रदेश सरकार के विधायक राजेश अग्रवाल से स्वामी आत्मानंद स्कूल के संविदा शिक्षकों ने की सौजन्य मुलाकात ।
केशवपुर में आए विधायक को स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सतीश पटेल, आकाश द्विवेदी, विद्या शर्मा, ग्रीष्मा गवाई, दीपिका सिंदे, असीम आकाश टोप्पो, व उनकी टीम ने विधायक को शुभकामनाए ज्ञापित किया। व भविष्य को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग में सवलियन करने के लिये आवेदन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *