सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र मैनपाट सरगुजा सांसद चिंतामणि महाराज ने शासकीय नवीन महाविद्यालय कमलेश्वरपुर के जनभागीदारी समिति हेतु
भाजयुमो युवा मोर्चा जिला सोशल मीडिया प्रभारी सरगुजा मुनेश्वर यादव को अपना प्रतिनिधि नियुक्त किया है। मुनेश्वर यादव सांसद की अनुपस्थिति में जन भागीदारी समिति की बैठक व महाविद्यालय के हित में उनका प्रतिनिधित्व करते हुए उनका पक्ष रखेंगे।इस दायित्व के लिए मुनेश्वर यादव ने भाजपा संगठन मंडल से जिला स्तर और सांसद महोदय का आभार व्यक्त करते हुए की उनके विश्वास में खरा उतरते हुए कार्य करने की बात कही है।उनके नियुक्ति से समर्थकों में काफ़ी हर्ष व्याप्त है।
