मंडल अध्यक्ष मधु सूदन शुक्ल ने कांग्रेस नेता के गोली मार देने वाले बयान को बताया आपत्तिजनक

सिंधु स्वाभिमान समाचार पत्र अम्बिकापुर छत्तीसगढ़ सरकार के वन औषधि पादप बोर्ड अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक के मंत्री टी. एस. सिहदेव का निवास घेरने वाले भाजपा कार्यकर्ताओ को गोली मार देने वाले बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते भाजपा नगर मण्डल अध्यक्ष मधु सुदन शुक्ला ने कहा है कि श्री बाल कृष्ण पाठक का यह बयान घोर आपतिजनक, अशोभनीय तथा लोकतान्त्रिक परम्पराओ के विपरीत है, उनके बयान से ऐसा लगता है जैसे कांग्रेस के उपर राजे महाराजाओ का शासन अब भी उनके सर चढ़ कर बोल रहा है।उन्होंने कहा है कि लोकतांत्रिक तरीके से विरोध प्रदर्शन देश के हर नागरिक का अधिकार है, लोकतंत्र में जन प्रतिनिधियों के निवास तथा कार्यालय का घेराव करना पुरानी परम्परा रही है परन्तु श्री पाठक तथा कांग्रेस पार्टी को अपना विरोध किसी भी हालत में स्वीकार नहीं है, वैसे भी आपातकाल के समय विपक्ष के उपर गोली चलवाने का कांग्रेस का पुराना इतिहास रहा है | आगे उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक व छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री टी. एस. सिंहदेव ने आम जनता को उदयपुर परसा केते कोल ब्लाक एरिया में एक भी पेड़ न कटने का आश्वासन दिया था और आज 43 हेक्टेयर भूमि में दो तीन दिनों में ही लाखों पेड़ कट गये तब भी श्री टी. एस. सिहदेव मौन रहे ऐसे में भाजपा ने उन्हें अपना वादा याद दिलाने के लिए उनके बंगले का घेराव किया था।भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस तथा भूपेश सरकार से यह जानना चाहती है कि छत्तीसगढ़ सरकार में केबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त वन औषधि पादप बोर्ड अध्यक्ष बाल कृष्ण पाठक के भाजपा कार्यकर्ताओ को गोली मारने वाले बयान का क्या वे समर्थन करते हैं ? यदि नहीं तो क्या इस अमर्यादित व गैर ज़िम्मेदाराना बयान पर भूपेश सरकार श्री पाठक को उनके पद से बर्खास्त करेगी ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *