अम्बिकापुर में सड़कों की हालत खराब लेकिन निगम के सभापति अजय अग्रवाल अपनी धुन में मस्त..?

अम्बिकापुर सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र अम्बिकापुर ने निगम क्षेत्र में सड़कों की हालत काफी खराब है बाबजूद इसके इस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है,यहां निगम के सभापति अपनी लग्जरी गाड़ी में घूम रहे हैं जिससे उन्हें झटकों का पता नही चलता,लेकिन यहां हर आम व्यक्ति उनकी तरह रहीस नही है और ना ही हर किसी के पास इनोवा क्रिस्टा और अन्य लग्जरी गाडियां है। लग्जरी गाड़ी में एसी की ठंडी हवा में घूमने वाले सभापति साहब को गड्ढों का पता नही चलता है लेकिन आम जनता इस दुख को भोग रही है,लेकिन यही जब चुनाव का समय होगा तब ये साहब अपनी एसी गाड़ी से उतरकर वोट भी मांगेगे और सड़कों में लीपापोती भी कराएंगे,लेकिन चुवान के बाद वही पुराने हालत हो जायेंगे और अगले चुनाव तक यही सब चलता रहेगा। बारिश के समय में अम्बिकापुर की सड़कें गड्ढों से भरी तलब हो जाति हैं,कई पत्रकार साथियों ने जब खबरों को प्रकाशित किया हुआ है फिर भी ऐसे साहबों के कान में जूं तक नहीं रेंगती हैं। ऐसे लोग जो केवल चुनावी वादे करते हैं और बाद में उन्हें भूल जाते हैं यह बेहद शर्मनाक है। अब भगवान भरोसे हैं अम्बिकापुर की सड़कें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *