घर वापस आ रहे युवक का रास्ता रोक 3 लोग ने डंडे और बैट की की मारपीट,वीडियो सामने आने के बाद भी नही हुई अबतक कार्यवाही,,,,देखें घटना का वीडियो

विगत 18/10/2022 की एक घटना सामने आ रही है जिसमे कुछ लोगों के द्वारा एक व्यक्ति को तथा उसके मित्र के साथ मारपीट की गई,जिसके प्रमाण के तौर पर प्रार्थी और उसके, मित्र ने अपने साथ हो रहे मारपीट का वीडियो भी बनाया है।

https://youtu.be/mtTGj3ota1I

ममला दिनांक 18/10/2022 का है जब आवेदक मन्नू मेहीलाल अपने मित्र मिथलेश जायसवाल के साथ अम्बिकापुर गया हुआ था तदउपरांत वापस आते समय रात्रि 9 बजे आवेदकगण पर सिलफिली में राजेश पिता बीरबल, बादल पिता हीरालाल,हीरालाल पिता बेनू ने आवेदकगण के साथ रास्ता रोककर अभद्र जातिगत टिप्पणी करते उनके साथ मारपीट भी की साथ ही खुद को नक्सली संगठन का पूर्व सदस्य बताते हुए उठवा लेने की धमकी भी दी। साथ ही आवेदक के गाड़ी को भी हानि पहुंचाई गई, इस बीच आवेदक के मित्र द्वारा जब इस मामले में बीच बचाव किया गया तो उसे बीच ना आने तथा आने पर उसके साथ भी मारपीट करने की धमकी दी गई। इस पूरे मामले का वीडियो भी है जिसमे साफ तौर पर देखा जा रहा है की आवेदक के साथ अनावेदकगण के द्वारा डंडे और क्रिकेट के बैट से मारपीट के साथ साथ अभद्र व्यवहार भी किया गया है।इस सम्पूर्ण मामले में आवेदक पुलिस के कार्यवाही से असंतुष्ठ है क्योंकि साक्ष्य के तौर पर वीडियो प्रस्तुत करने के बाद भी पुलिस ने इस मामले में अपराध पंजीबद्ध नही किया है। हैरानी की बात है की इस मामले के लिए वीडियो साक्ष्य उपलब्ध होने के बाबजूद भी आजतक इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई है और ना ही इस मामले में कोई अपराध दर्ज हो सका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *