अम्बिकापुर में उभरते सितारे ने ली एंट्री,ऋषभ शर्मा के गाने यूट्यूब पर मचा रहे धमाल

सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र विशेष संवाददाता:– अम्बिकापुर, भगवानपुर के रहने वाले ऋषभ शर्मा जिनके गाने यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं। यूट्यूब पर उनका एक चैनल है जिसपर दर्शक उन्हें काफी प्यार दे रहे है।ऋषभ को बचपन से ही संगीत से काफी प्यार था और उनका हमेशा से एक प्रोफेशनल सिंगर बनने का रहा है,अपने सपने को पूरा करने के लिए ऋषभ ने काफी मेहनत की है और आज ये उनके मेहनत का ही नतीजा है जो उनके दर्शक उन्हें इतना प्यार दे रहे हैं।

https://youtube.com/@rishabhsharmaofficial3691
https://youtube.com/@rishabhsharmaofficial3691

ऋषभ 10 साल की उम्र से ही गाने में रुचि रखते थे इन्होंने स्कूल और कॉलेज टाइम में भी बहुत से मुकाबले जीते है। ऋषभ को मॉडलिंग और रील्स बनाने में काफी दिलचस्पी रही है। ऋषभ आगे चलकर देश और अपने शहर का नाम रौशन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *