सूरजपुर बाजार मैं हो रही अवैध तस्करी के लिए बजरंग दल ने पुलिस अधीक्षक से की मुलाक़ात

सिंधु स्वाभिमान नगर संवाददाता सूरजपुर जिले से अन्य जिलों में हो रहे पशु खरीदी बिक्री पर रोक लगाकर केवल जिले में ही पशु खरीदी विक्रय करने के संबंध आज पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू जी से सूरजपुर बजरंग दल के बजरंगीओं ने की रोक लगाने पर विशेष चर्चा!
लगातार नगर पालिका परिषद सूरजपुर के द्वारा जिले में प्रत्येक बुधवार सप्ताहिक बाजार पर पशुओं की खरीदी बिक्री हेतु रसीद काटा जा रहा है जिसके फलस्वरूप खेती किसानी हेतु केवल जिला जशपुर बगीचा वह जिला बलरामपुर शंकरगढ़ के तथाकथित किसानों द्वारा बड़े स्तर पर पशुओं की खरीदी की जा रही है आज पुलिस अधीक्षक राम कृष्ण साहू जी से चर्चा करते हुए बजरंग दल के बजरंगीओं ने बताया कि लगातार जिले से बाहर हो रही खरीदी बिक्री की आड़ में बड़े स्तर पर पशु तस्करी का खेल खेला जा रहा है पूर्व में एक घटना अंबिकापुर जिला प्रशासन के द्वारा रईस कुरैशी व इकबाल कुरैशी सहित कई व्यक्तियों को पंजीकृत पशु व्यापारी का लाइसेंस जारी किया गया था जिसकी आड़ में में बड़े स्तर पर पशु तस्करी को अंजाम देते थे जब इसकी शिकायत हिंदू संगठनों एवं बजरंग दल द्वारा प्रशासन को दी गई तो तत्काल उनका पंजीकृत पशु व्यापारी लायसेन्स निरस्त कर उनके ऊपर धारा 420 भा.द.वि. का मामला दर्ज किया गया है जैसा कि सभी जानते हैं के गौमाता हिंदू धार्मिक आस्थाओं का प्रतीक है ऐसे उक्त घटनाओं से गौ सेवकों वह बजरंग दल हिंदू समाज आक्रोशित व उदेवलित हो रहा है जिले से बाहर हो रही खरीदी बिक्री पर रोक लगाकर केवल सूरजपुर जिले के ही किसानों से खरीदी बिक्री किया जाना उचित नहीं है
इसी विषय में आज पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर बजरंग दल ने जिले से बाहर हो रही खरीदी बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने के की मांग की
जिसमें मुख्य रुप से बजरंग दल के बजरंगी जिला सहसंयोजक संजय कुमार, नगर संयोजक अनुज साहू,सुरक्षा प्रमुख भवनीत मिश्रा,पवन गुप्ता,आकाश कसेरा,आर्यन चौबे,आशुतोष चटर्जी,मिथिलेश राजवाड़े, जन्मेजय राजवाड़े,दीपक राजवाड़े व अन्य बजरंगी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *