सिंधु स्वाभिमान समाचारपत्र ज्ञानवंती सिंह भदौरिया जिला संवाददाता सुकमा जगदलपुर से सुकमा की ओर से कोंन्टा जा रही ट्रक में पाकेला से लगभग एक किलोमीटर की दूरी पर टायर फटने के कारण आग लग है,प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो यह घटना इतनी जल्दी हुई की इसमें आग बुझाने का अवसर तक नहीं मिला।भूसे से भरे ट्रक में टायर फाटने से आग लगी,जिसके बाद आनन फानन में फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने का प्रयास करने लगी,फायर ब्रिगेड के द्वारा आग पर काबू करने के बाद भी ट्रक काफी हद तक जल चुकी थी
नेशनल हाईवे में टायर फटने से ट्रक में लगी आग,बड़ी –बड़ी लपटों में जलता दिखा ट्रक,,,देखें वीडियो
